मध्य प्रदेश

MP NEWS : ई-रिक्शा में महिला यात्री से पर्स चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

MP NEWS : ई-रिक्शा में महिला यात्री से पर्स चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

इंदौर: थाना एमआईजी क्षेत्र में एक महिला यात्री के साथ ई-रिक्शा में सफर के दौरान चोरी की वारदात सामने आई है। विजय नगर में रहने वाली 75 वर्षिय फरियादी रतन वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके झोले से एक महिला ने उनका पर्स चुरा लिया।एमआईजी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने पहुंची रतन वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा एमपी 09 आरए 9257 में सवार होकर एलआईजी चौराहे से परदेशीपुरा जा रही थी । उसी रिक्शा में एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 25-35 वर्ष) भी सवार थी, जो जनता क्वार्टर के पास उतर गई।

 

जब उन्होंने किराया देने के लिए अपने झोले से पर्स निकालना चाहा, तो पाया कि झोले की चेन खुली हुई थी और उनका काले रंग का लेडीज पर्स गायब था। जिसमें रखे सोने की एक चेन, सोने की एक अंगूठी, सोने के एक जोड़ी टॉप्स, नगद 2000 के साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड रखे हुए थे. पुलिस ने मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए जनता क्वार्टर और एलआईजी चौराहे के बीच के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button