Rews news पुलिस को देख शराबियों में मची भगदड़ दो दर्जन से अधिक नशेड़ियों को पकड़कर पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ।
Rews news पुलिस को देख शराबियों में भगदड़ दो दर्जन से अधिक नशेड़ियों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ।
रीवा। जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है और शादी विवाह का समय चल रहा है ऐसे में शराबियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है हालत यह हो गए हैं कि शहर में शाम ढलते ही शहर की सभी शराब की दुकानों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर नशेड़ी खुलेआम जाम छलकाने लगते हैं बीती शाम सीएससी रितु उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी चोरहटा आशीष मिश्रा, सिविल लाईन थाना प्रभारी कमलेश साहू और अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल अपने स्टाफ के साथ भ्रमण पर थे पुलिस नशेड़ियों पर नजर रखे हुए थी पुलिस को देख नशेड़ियों में भगदड़ मच गई इस दौरान शहर के सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले लगभग दो दर्जन शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया पकड़े गए शराबियों में बाराती दूल्हे का भाई भी था इस समय जिले भर में शाम ढलते हीं शराबियों की महफिल खुलेआम सर्वजनिक स्थानों, चौराहों, ठेला, गुमटियों में नशा करने वालों की महफिल जमती है
देखने को मिलता है कि जहां जहां शराब दुकान है वहां आस पास के ठेले और गुमटियां तो मयखाने में तब्दील हो ही जाते है,
नए बस स्टैंड और सिरमौर चौराहा ओबर ब्रिज के नीचे मस्ती करते हुए नशेड़ी जाम छलकाते हैं ऐसे में पुलिस ने शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला और संदिग्ध स्थानों में पहुंच कर खुले आम शराब पीने वालों को पकड़कर थाने ले आई है, पुलिस को देख शराबियों मे भगदड़ मच गई शराबियों ने शराब का पैक, चीखना, पानी छोड़कर भाग खड़े हुए हैं, पुलिस ने लगभग दो दर्जन से अधिक शराबियों को पकड़कर कानून का पाठ पढ़ाया इस दौरान पुलिस ने शराब दुकानों के आसपास के ठेले गुमटियों में शराब पीने वालो को भी पकड़ा और दुकानदारों को भी शराब का सेवन न करवाने की चेतावनी दी गई है।
इस संबंध में रीवा शहर की सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चोरहटा थाना प्रभारी, सिविल लाईन थाना प्रभारी और अमहिया थाना प्रभारी की संयुक्त टीम के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया हैं पुलिस ने सर्वजनिक स्थानों में नशा खोरी करने वालो पर कार्यवाही की है।
इसे भी पढ़िए 👇
MP police, अब चारित्रिक पतन की ओर कानून के रखवाले भी बड़ा सवाल किस दिशा में जा रहा समाज,,?
MP police, अब चारित्रिक पतन की ओर कानून के रखवाले भी बड़ा सवाल किस दिशा में जा रहा समाज,,?