Rewa news:सड़कों की सफाई के लिए आई नई स्वीपिंग मशीन!
Rewa news:सड़कों की सफाई के लिए आई नई स्वीपिंग मशीन!
रीवा . शहर की सड़कों की सफाई के लिए नगर निगम ने नई स्वीपिंग मशीन मंगाई है। यह मशीन आधुनिक संसाधनों से युक्त है। यह शहर की प्रमुख सड़कों की सफाई करेगी। जिसमें कचरे के साथ ही सड़क पर पड़े मिट्टी और धूल को भी अवशोषित करेगी जिससे धूल नहीं उड़ेगी। यह मशीन शहर के प्रमुख क्षेत्र, मॉडल रोड, शिल्पी प्लाजा रोड, विश्वविद्यालय मार्ग, अमहिया मार्ग, गोविंदगढ़ मार्ग, सीधी मार्ग सहित अन्य कई प्रमुख मार्गों की सफाई के लिए उपयोग की जाएगी। इस मशीन में हाई-स्पीड ब्रश और डस्ट कलेक्शन सिस्टम जैसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि यह पहल स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। मशीन से सफाई का काम अधिक प्रभावी और तेज़ होगा। इससे न केवल शहर स्वच्छ बनेगा, बल्कि समय और लागत की भी बचत होगी।