MP news:फेरे के बाद दूल्हे ने मांगी कार बिना दुल्हन लौटी बारात इंजीनियर दूल्हे सहित बारात पर एफआइआर।
MP news:फेरे के बाद दूल्हे ने मांगी कार बिना दुल्हन लौटी बारात इंजीनियर दूल्हे सहित बारात पर एफआइआर।
देवास. खुशी-खुशी सात फेरे लेकर सात जन्मों तक पत्नी का साथ निभाने वाले पति ने विदाई से पहले नेग में कार मांग ली। दुल्हन के परिवार वालों ने 11 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की राशि भी दी, लेकिन दूल्हा कार की मांग पर अड़ गया। मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हा बिना दूल्हन ही बारात लेकर लौट गया। दुल्हन ने कुछ ही घंटे बाद थाने पहुंचकर दूल्हे और अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। दुल्हन ने बताया कि जयेश श्रीवास निवासी बड़ा शिवबाग कॉलोनी इंदौर से उनकी सगाई ढाई साल पहले हुई थी।
दूल्हे ने एक नहीं सुनी
चार दिसंबर को जयेश पीपरी में बारात लेकर आया था। रात में शादी की रस्म में पूरी हो गई। लग्न के बाद दूल्हा जयेश और उसके पिता राकेश ने नेग में कार मांग ली। मेरे पिता ने कहा कि अचानक इसका इंतजाम कैसे होगा और कार देने की मेरी हैसियत भी नहीं है। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक बारात और दूल्हे को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और मांग पूरी नहीं होने पर बारात लेकर वापस लौट गए। दुल्हन पिपरी से परिवार वालों के साथ उदयनगर पहुंची जहां उन्होंने दूल्हे सहित बारातियों पर प्रकरण दर्ज कराया।