singrauli news : परसौना-रजमिलान सड़क निर्माण की हकीकत , सिर्फ गड्ढा भरने का हो रहा काम

singrauli news : दुर्घटनाओं के मद्देनजर कलेक्टर ने दिया था निर्देश, जिस पर अमल नहीं

0

singrauli news . परसौना-रजमिलान सडक़ की बदहाली को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्देश दिए थे कि सडक़ को बनाया जाए। सडक़ बनाए जाने के लिए कंपनी ने निर्माण शुरू किया, लेकिन नई सडक़ बनाने की बजाए उसने पुरानी सडक़ के गड्ढों को भरना शुरू कर दिया। यह हालात तब हैं जबकि उक्त सडक़ से कोयले के भारी वाहनों के निकलने व सिंगल रोड होने की वजह से इस हादसे भी सबसे अधिक होते हैं, बावजूद इसके जिमेदारों द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर सिर्फ पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।

 

मुयालय वैढ़न से 8 किमी दूर परसौना-रजमिलान सडक़ से महान एनर्जेन लिमिटेड बंधौरा का कोयला परिवहन होता है। कोयले के भारी वाहनों के निकलने से सडक़ की हालत बेहद दयनीय होने के साथ ही सिंगल रोड से गुजरने वाले ग्रामवासियों की जान को भी न केवल खतरा बना हुआ था, बल्कि कई सडक़ हादसों में लोग जान भी गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने सड़क को बनाए जाने की मांग करते हुए कलेक्टर को पूर्व में आवेदन भी दिया था। जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए कलेक्टर ने उक्त सडक़ को बनाए जाने के निर्देश दिए थे। अब सडक़ निर्माण के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। जिससे स्थानीय ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि वे धरातल पर काम को देखें तथा कंपनी को निर्देशित करें कि वो नई सड़क का निर्माण करे। अभी इस सड़क से गुजरने में राहगीरों को डर बना रहता है।

उमीद पर पानी फेर रही कंपनी

 

कलेक्टर के आदेश के बाद जब महान एनर्जेन लिमिटेड बंधौरा ने काम शुरू किया तो ग्रामवासियों को उमीद जागी कि अब उन्हें आवागमन के लिए अच्छी सडक़ मिलेगी। लेकिन उनकी यह खुशी उस समय काफूर हो गई, जब उन्हें पता चला कि कंपनी नई सडक़ बनाने की बजाए पुरानी सडक़ के गड्ढों को भरने का काम कर रही है। सडक़ की पेच रिपेयरिंग किए जाने की वजह से सड़क सपाट होने की बजाए ऊंची-नीची हो गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.