Rewa MP: नशे में धुत शिक्षक की वीडियो सबने देखा, अब संकुल प्राचार्य का भी देखिए रौद्र रूप।

Rewa MP: शराबी प्रधानाध्यापक की वीडियो सबने देखा अब प्राचार्य का भी देखिए रौद्र रूप।
रीवा जिले के जनपद पंचायत जवा अंतर्गत सितलहा हाई स्कूल में बीते दिनों प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे थे प्रधानाध्यापक नशे में इतना धुत थे कि उनके पैर जमीन पर नहीं टिक रहे थे जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं तो वहीं दूसरी जो वीडियो आपको नजर आ रही है वह इससे भी अधिक शर्मसार करने वाली है जो व्यक्ति वीडियो में पिट रहा है वह शराबी प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल है और उसे ठंडे से पीटने वाला विद्यालय का प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी है यह दूसरा वीडियो आज सामने आया है जबकि पहला वीडियो रविवार को वायरल हुआ था।
बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल शराब के
नशे में स्कूल पहुंचे थे तब अन्य शिक्षकों ने इसकी शिकायत
संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी से की थी जिसकी जांच करने प्राचार्य सितलहा स्कूल पहुंचे और वहां मुन्ना लाल को शराब के नशे में देखकर उन्हें डंडे से पीटने लगे दो दिनों तक शिक्षक मुन्ना लाल की वीडियो लोग देख रहे थे अब प्राचार्य के गुण्डा गर्दी की वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है।
इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग जवाब देने की स्थिति में नहीं है तो वहीं जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दोनों वीडियो को संज्ञान लेकर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं तो वहीं दूसरा वीडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी रीवा के जिला अध्यक्ष अमित करनाल ने कहां की शिक्षक मुन्नालाल को नशे की हालत में वीडियो सब ने देखा लेकिन प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी की वीडियो भी सामने आई है अगर प्राचार्य के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो बहुजन समाज पार्टी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगी।
इसे भी पढ़िए 👇
CM डॉ मोहन यादव के दौरे को लेकर कमिश्नर और आईजी ने तैयारियों का लिया जायजा।
CM डॉ मोहन यादव के दौरे को लेकर कमिश्नर और आईजी ने तैयारियों का लिया जायजा।