Rewa news:अपने आसमान का रंग स्वयं चुनें और रोल मॉडल बनें!

0

Rewa news:अपने आसमान का रंग स्वयं चुनें और रोल मॉडल बनें!

 

 

 

 

 

हम होंगे कामयाब अभियान का हुआ समापन

रीवा . जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन के उद्देश्य से 25 नवम्बर से संचालित हम होंगे कामयाब अभियान कार्यक्रम का समापन नगर निगम टाउन हाल में हुआ।

 

 

 

 

 

मुख्य अतिथि ननि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े रहे। इस दौरान पूरे जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए विभिन्न कानून जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट, पाक्सो अधिनियम, साइबर अधिनियम, वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड लाइन, महिला हेल्पलाइन आदि के संबंध में जानकारियां दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. सोनवड़े ने कहा कि कार्यक्रम से जो सीख मिली है उसको जन-जन तक पहुंचना है, तभी ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता होगी। एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने कहा, अपने आसमान का रंग स्वयं चुने और अपना रोल माडल स्वयं बनायें। डॉ. शैलजा सोनी, एमके धौलपुरी जिला खेल अधिकारी, अनीश पाण्डेय, प्रतिभा पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, प्रीति आडवाणी, रूपाली द्विवेदी , कुलदीप सिंह, स्वाति श्रीवास्तव, राजराखन पटेल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.