Rewa news रंजिश में परिवार को परेशान करने का आरोप, एसपी कार्यालय में शिकायत!
Rewa news रंजिश में परिवार को परेशान करने का आरोप, एसपी कार्यालय में शिकायत!
पीड़ित ने की जांच की मांग
रीवा . सिटी कोतवाली के तरहटी पंडितान टोला के सुमित तिवारी पिता शोभनाथ तिवारी ने कुछ लोगों पर रंजिश के चलते परिवार को लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित सुमित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि उनके परिवार के ही राजेश तिवारी और अन्य लोगों द्वारा उनके साथ आए दिन विवाद और गाली-गलौज की जाती है। उनके द्वारा थाने में मनगढंत शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है। सुमित ने बताया कि जब उनकी मां ने आरोपियों को ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपियों ने थाने में जाकर फर्जी शिकायत दर्ज करवा दी। सुमित ने बताया कि उनकी मां कैंसर रोगी हैं और आरोपियों का यह व्यवहार उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।