satna news : कोठी में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग की जान ली

0

सतना -। मझगवां मार्ग पर कोठी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की रफ्तार के कहर ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, सतना – चित्रकूट स्टेट हाइवे पर कोठी थाना अंतर्गत सोनौर मोड़ के पास बुधवार की शाम अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सड़क पर बुजुर्ग को पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे सतना जिला अस्पताल ले आया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त महंगी लाल कुम्हार पिता ददुआ कुम्हार (75) निवासी वार्ड नंबर 4 बिरसिंहपुर के रूप में हुई है।

 

बताया जाता है कि वह साइकिल पर सवार हो कर अपने घर से ग्राम मुड़हा किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया था। वहां से लौटते वक्त शाम लगभग 4 बजे सोनौर मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है और जांच कर वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.