Rewa news:कलेक्टर ने जनकल्याण पर्व के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण!
Rewa news:कलेक्टर ने जनकल्याण पर्व के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण!
रीवा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान शुरू हो गया है। अभियान की मानीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी सेक्टर आफीसर तथा शिविर प्रभारी से सतत संपर्क रखें। शिविर में प्राप्त आवेदन तथा उनके निराकरण की जानकारी प्रतिदिन दर्ज करें। सेक्टर प्रभारियों के भ्रमण पर भी निगरानी रखें। शिविरों तथा अन्य कार्यक्रमों में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के फोटो तथा वीडियो प्राप्त करके जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से प्रचार प्रसार कराएं। नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में जनकल्याण अिभियान के लिए तैनात दल प्रभारियों, सेक्टर आफीसरों तथा नोडल अधिकारियों के नाम एवं फोन नम्बर कंट्रोल रूम में तत्काल उपलब्ध करा दें। इनसे कंट्रोल रूम के अधिकारी सतत संपर्क में रहें। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती फरहत जैब तथा कंट्रोल रूम के कर्मचारी उपस्थित रहे।