MP news, रीवा एयरपोर्ट पहुंचे CM डॉ मोहन यादव डिप्टी CM ने किया स्वागत मऊगंज जिले को देंगे 5175 करोड़़ की सौगात।

0

MP news, रीवा एयरपोर्ट पहुंचे CM डॉ मोहन यादव डिप्टी CM ने किया स्वागत मऊगंज जिले को देंगे 5175 करोड़़ की सौगात।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल और मऊगंज जिले के प्रवास पर हैं रीवा एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मऊगंज जिले में 5175 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लुकार्पण करेंगे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर आज 14 दिसम्बर को मऊगंज पहुंच रहे हैं आज मुख्यमंत्री भोपाल से प्रात: 9.15 बजे वायुयान से प्रस्थान कर 10.15 बजे रीवा पहुंचें है । रीवा से हेलीकाप्टर द्वारा 10.10 बजे प्रस्थान करके सरसी टापू पहुंचकर पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रात: 11.30 बजे व्यौहारी पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 बजे व्यौहारी से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे मऊगंज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मऊगंज में कलेक्ट्रेट के समीप विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में बच्चों को पोषण किट और छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं की प्रदर्शनी तथा जनसंपर्क संचालनालय द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों का अवलोकन करेंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री मऊगंज जिले को 5175 करोड़ 39 लाख रुपए के कुल 57 निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 54 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई योजना लागत 5065 करोड़ रुपए शामिल है। इस परियोजना से पाँच साल में पूरे हनुमना क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसका मुख्य बाँध सीधी जिले में सोन नदी पर बनाया जाएगा। समारोह में 40 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल मऊगंज के 200 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन तथा 24 करोड़ रुपए की लागत से 48 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री समारोह में 12 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज में 50 बिस्तर अस्पताल भवन का निर्माण लागत 5 करोड़ रुपए, हनुमना क्षेत्र में तिलया गांव में विद्युत सब स्टेशन निर्माण लागत 4.33 करोड़ रुपए तथा देवतालाब से तमरी मार्ग में ओड्डा नदी में पुल निर्माण लागत 3.51 करोड़ रुपए शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Shahdol MP: मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा 22 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं 40 कार्याें का भूमिपूजन।

Shahdol MP: मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा 22 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं 40 कार्याें का भूमिपूजन।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.