Rewa news:क्रांतिकारी युवा परिषद ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई!
Rewa news:क्रांतिकारी युवा परिषद ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई!
लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने का संकल्प
पटेल संस्थान में लौह पुरुष को किया याद
रीवा . भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि संजय नगर समान रीवा में क्रांतिकारी युवा परिषद द्वारा श्रद्धा भाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद बैठक में वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया और लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल तिराहा पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष उमेश पटेल, विजय पटेल, पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल व अन्य उपस्थित रहे।
सरदार वल्लभभाई पटेल संस्थान रीवा में सरदार पटेल की 74वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई। मुय अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल और अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर राजमणि, वीरभद्र सिंह, शेषमणि पटेल, आरके पटेल, प्रमोद प्रजापति, मुन्नालाल रावत, एड. राजेंद्र पटेल, सिद्धेश्वर सिंह, हीरालाल पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।