सिंगरौली

singrauli news : नवविर्चाचित सरई मण्डल अध्यक्ष पर उठने लगे सवाल

रेत के अवैध परिवहन व गन्नई में आदिवासी की ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या करने में आ चुका है नाम

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सिंगरौली जिले के 19 मंडल अध्यक्षों की सूचित जारी कर दी है जबकि जयंत व बरगवां में अभी नाम फाईनल नहीं हो पाया है। इस सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा सरई मण्डल अध्यक्ष को लेकर हो रही है। भाजपा ने सरई मण्डल का अध्यक्ष रामधनी यादव को बनाया है। सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति में कई दिनों तक रायसुमारी होती है इसके बाद नाम फाइनल किये जाते हैं।

सरई मण्डल अध्यक्ष रामधनी यादव पर पूर्व में अवैध रेत का परिवहन के कई आरोप लग चुके हैं। बीते महीने गन्नई गांव में अवैध रेत उत्खनन कर आदिवासी की जमीन से ट्रैक्टरों को लेजाया जा रहा था। फसल बर्बाद होने पर आदिवासी युवक इंद्रपाल द्वारा विरोध किया गया तो माफिया ने उसके ऊपर टै्रक्टर चढ़ा दिया जिसमें आदिवासी युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, भारी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे।

 

उनका आरोप था कि जिस ट्रेक्टर से इंद्रपाल को कुचला गया है वह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाले वैश्य और उसके साथी रामधनी यादव का है। मामला बढ़ते देख पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया कुछ आरोपियों को बाद में गिरफ्तार किया गया। मामला तो रफा दफा हो गया परन्तु एक दागी व्यक्ति को राष्ट्रहित, देशहित की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने क्यों मण्डल अध्यक्ष बनाया यह तो भाजपा के जिलाध्यक्ष ही बता सकते हैं परन्तु पार्टी की जिस तरह से किरकिरी हो रही है उससे भाजपा भी असमंजस में फंस गयी है।

रामधनी यादव पर रेत माफिया, भूमाफिया, आदिवासियों के शोषण और सरकारी दस्तावेज चोरी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। रामधनी यादव की नियुक्ति के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में असंतोष चरम पर है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में अब मेहनत और निष्ठा का कोई महत्व नहीं रह गया है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति रायशुमारी के आधार पर होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button