Rewa news:विजय दिवस पर पुलिस का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम!
Rewa news:विजय दिवस पर पुलिस का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम!
रीवा. विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस विभाग ने शिल्पी प्लाजा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कमिश्नर बीएस जामोद, आइजी एमएस शिकरवार, डीआइजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, ननि कमिश्रनर सौरभ संजय सोनवड़े, और एएसपी अनिल सोनकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति के गीतों के साथ बैंड द्वारा की गई। इसके बाद देशभक्ति पर आधारित गीता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें गीत, नृत्य सहित अन्य प्रदर्शन हुए। इस अवसर पर आईजी एमएस सिकरवार ने कहा कि भारतीय सेना ने युद्ध में अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी सेना को हराया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वीर जवान हर मौसम में सरहद की सुरक्षा करते हैं, जिससे हम शांति से जी रहे हैं।