Rewa news:विशेष जनसुनवाई में एसपी ने सुनी 21 पीड़ितों की फरियाद!
Rewa news:विशेष जनसुनवाई में एसपी ने सुनी 21 पीड़ितों की फरियाद!
रीवा . डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। एसपी विवेक सिंह ने शिकायत लेकर आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनको जांच के लिए संबंधित थानों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में 21 फरियादी विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए थे जिन्होंने थाने की कार्रवाई पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए एसपी को फरियाद सुनाई।
बेटी की तलाश नहीं कर रही पुलिस: बिछिया थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बेटी की तलाश करवाने की मांग की। पीड़ित की नाबालिग बेटी गायब हो गई है, जिसका मामला थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस तलाश में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। पीड़ित ने एसपी को बताया कि पुलिस उनकी बेटी की तलाश में टालमटोल कर रही है जिससे उसका पता नहीं चल पाया है। यूपी के बरगढ़ निवासी जनार्दन सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि उनके साथ जनेह थाने के चौकड़ा गांव में मारपीट हुई थी जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।