Rewa news:बरा में सीवर लाइन खोदते समय गैस लाइन टूटी!
Rewa news:बरा में सीवर लाइन खोदते समय गैस लाइन टूटी!
रीवा . शहर के बरा मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क पर चल रही खोदाई के दौरान वहां पर पहले से बिछाई गई गैस पाइपलाइन टूट गई। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई, जिसके बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में खोदी गई लाइन में मिट्टी पाट दी। कर्मचारियों ने कहा कि टूटी लाइन की मरमत के बाद मिट्टी भरी गई है। नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले कार्यों में आपसी समन्वय नहीं होने की वजह से आए दिन इस तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। बीते कुछ सालों से सबसे अधिक सड़कों की खोदाई सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए हुई है। जिसमें आए दिन सड़कों पर गहरी नालियां बना दी जाती हैं जहां पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस कार्य की वजह से कई बार पेयजल सप्लाई की लाइन भी टूटती रही है। कुछ स्थानों पर टेलीफोन की लाइनें भी टूटती रही हैं। इस मामले में कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त द्वारा कई बार निर्देश जारी किया है कि सड़कों की खोदाई के दौरान पूर्व से बिछाई गई पाइप एवं लाइनों की जानकारी के लिए संबंधितों को जरूर बुलाया जाए। इसके बावजूद मनमानी रूप से कार्य किए जा रहे हैं।