Rewa news:खजुराहो संगीत समारोह आज, चाकघाट के कलाकार लेंगे भाग!
चाकघाट . स्वरानन्द संगीत समूह इंदौर के द्वारा विश्व प्रसिद्ध नगरी खजुराहो में एक दिवसीय संगीत समारोह रफी के रंग आपके संग का आयोजन 18 दिसंबर को शाम 6 बजे से जाल सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म कलाकार राजा बुंदेला होंगे। इस आयोजन में चाकघाट के कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं। जिस इस आयोजन की परिकल्पना करने वाली प्रसिद्ध मंच गायिका आभानंद देशपांडे चाकघाट के निवासी रही हैं। दिनेश वर्मा के संरक्षण में संपन्न होने वाले संगीत समारोह के प्रमुख कलाकार आभा के अलावा प्रशांत नागदेव, दीपक देशपांडे, रितेश नीमा, अनुपमा मगरे, सारिका जोशी, हर्ष लता सिंह आदि हैं।