शिवपुरी में जगन्नाथ होटल पर टैंकर पलट गया, डीजल सड़क पर फैला

0

शिवपुरी में जगन्नाथ होटल पर टैंकर पलट गया, डीजल सड़क पर फैला

शिवपुरीं: शिवपुरी के कोलारस थाना के एनएच 46 पर जगन्नाथ होटल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलट जाने से उसके टैंक में भरा डीजल सड़क पर फैल गया। घटना में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोट आई है।

ट्रक ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि वह झांसी से गेहूं भरकर गुजरात के लिए निकला था। लुकवासा क्षेत्र के जगन्नाथ होटल के पास ट्रक के आगे अचानक से गाय आ गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर अनियंत्रित हुआ और सड़क पर पलट गया। इस घटना में गाय बच गई, लेकिन वह और उसका हैल्पर लखन को चोट आई हैं। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.