MP NEWS : मनासा मंदसौर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, कार ने कंडक्टर को टक्कर मारी,मौत ,आधा किमी घसीटते हुए ले गई

0

नीमच: जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा मंदसौर मार्ग पर बुधवार रात्रि में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, मृतक नानूराम पिता पृथ्वीराज पूर्बिया निवासी पूर्बिया मोहल्ला मनासा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि नानूराम राठोर बस पर कंडक्टर का काम करता था।

बुधवार रात को वह बरडिया गांव के समीप मनासा मंदसौर मार्ग पर मौजूद था इस दौरान एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरी जिसने नानूराम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान नानूराम कार में फंस गया। जिसे कार सवार करीब आधा किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीट कर ले गए। जब कार सवारों को किसी के गाड़ी में फंसे होने का एहसास हुआ, तो वे मौके पर कार छोडक़र फरार हो गए। वही सूचना पर डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची।

घायल नानूराम को मानसा के शासकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह मनासा के शासकीय चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया गया है। मामले थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि मनासा और बरडिया गांव के बीच नानूराम नामक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.