Bhopal Breaking news: बाल शोषण के 14,531 मामले, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से पूछा- स्थिति गंभीर, वे क्या कर रहे
बाल शोषण के 14,531 मामले, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से पूछा- स्थिति गंभीर, वे क्या कर रहे
Breaking news: Jabalpur. high court की तीनों पीठों में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों(crimes) के 14,531 मामलों पर मुख्य judge सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की एक तुलनात्मक पीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है। पीठ ने Government से पूछा कि ऐसी गंभीर स्थिति पर वे क्या कर रहे हैं. court ने सचिव, women and children विकास मंत्रालय, CS, PS, DGP, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राज्य आयोग के माध्यम से भारत संघ को notice जारी किया है। मैंने चार हफ्ते में जवाब मांगा है.’ पीठ ने कहा, मामलों में पीड़ितों/बच्चों/लड़कियों(victims/children/girls) की उम्र 16 से 18 साल है और criminals की उम्र 19 से 22 Year है। और ये देश के युवाओं के भविष्य के लिए danger है.