Rewa news:एनआरसी में कुपोषित बच्चों को नहीं मिल रही सुविधाएं!

0

Rewa news:एनआरसी में कुपोषित बच्चों को नहीं मिल रही सुविधाएं!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सिरमौर के पोषण पुनर्वास केन्द्र का हाल

बैकुंठपुर. स्वास्थ्य केन्द्र सिरमौर के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को सुविधाएं नहीं मिल रही है। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि सिरमौर के पोषण पुनर्वास केंद्र में 10 बेड है। जिनमें वर्तमान में चार कुपोष्ज्ञित बच्चे भर्ती हैं। लेकिन पुनर्वास केंद्र में स्वच्छ पेयजल के साथ ही मनोरंजन की सुविधा नहीं मिल पा रही है । जिससे पोषण व पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

बताया गया कि यहां पर चार बच्चे भर्ती हैं और छह बेड खाली हैं। एनआरसी के हाल में बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी लगी हैं पर चल नहीं रही है। शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध नहीं है और बेड में चादर परिजनों द्वारा घर से लाकर खुद बिछाया जाता है। कहने को तो अति कुपोषित 0.5 वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण आहार और चिकित्सक की निगरानी में उचित देखभाल के लिए एनआसी में रखा जाता है। पर उनको सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं।

बच्चों को केन्द्र तक लाना आशा कार्यकर्ताओं की जिमेदारी होती है, लेकिन केस कम होने के कारण केन्द्र तक बच्चे नहीं पहुंच पाते हैं। जिस कारण दस बेड में छह बेड खाली हैं। अभी चार बच्चे भर्ती हैं, जिन्हें डाइट्स अनुसार दूध, फल-फू्रट दिए जाते हैं। सभी सुविधाएं मिल रही हैं।

रंजना पाण्डेय, पोषण प्रशिक्षक

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.