MP NEWS: डीजल और पेट्रोल की कीमत में थोड़ी कमी राहत महसूस हुई

0

मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमत में थोड़ी कमी की महसूस हुई

 

MP NEWS : मध्य प्रदेश में आज petrol  की बात करे तो आज 107.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं one day पहले की बात करें तो कल 22-12-2024 तारीख को  पेट्रोल की कीमत 107.38 rupees per liter थी. पिछले महीने के मुकाबले अब तक पेट्रोल के दाम 0.04 फीसदी कम हुआ  हैं. वही हम diesel की कीमत के बारे में पता करे तो आज  डीजल दाम 92.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 22-12-2024 तारीख को Madhya Pradesh में diesel की कीमत 92.74 रुपये प्रति लीटर थी. पिछले महीने के मुकाबले अब तक डीज़ल के दाम 0.05 फीसदी कम हो चुके हैं.जिसमे राज्य सरकार को टैक्स शामिल होता है

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.