Shahdol news:अंतरराज्यीय गैंग पकडाई चोरी के बाद गिरवी रख लेते थे गोल्ड लोन!
Shahdol news:अंतरराज्यीय गैंग पकडाई चोरी के बाद गिरवी रख लेते थे गोल्ड लोन!
शहडोल . पिछले 9 माह में मार्च से अब तक हुई 20 चोरियों करने वाली अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के जेवरात व नकदी सहित कुल 53 लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है। आरोपियों में रेलवे का एक गैंगमैन भी शामिल है। चोर गिरोह का मास्टर माइंड व हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्गेश नाई शहडोल में अपने एक दोस्त के घर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि चोरी की आरोप में दुर्गेश नाई, सूरज सोनी, पुष्पा नाई, ऊषा गोंड, अर्जुन गोंड और मनीष कुमार निवासी भागलपुर बिहार जो बिजुरी में रेलवे कर्मचारी था। सभी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में रवि शर्मा सहित तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह के सदस्य चोरी के जेवर से गोल्ड लोन भी ले रखा है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गोल्ड लोन के लिए प्राइवेट बैंक का सहारा लेते थे, जिससे बिना दस्तावेज के लोन आसानी से प्राप्त हो जाता था।