Rewa news:अंततः प्रेमी के खेत में जली प्रेमिका की चिता!

Rewa news:अंततः प्रेमी के खेत में जली प्रेमिका की चिता!
रीवा . घुसरूम गांव में 19 वर्षीय युवती रिता आदिवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सोमवार सुबह प्रेमी के खेत में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
युवती प्रेमी के घर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शनिवार रात उसकी मौत के बाद परिजनों ने रविवार को चकाजाम कर जमकर बवाल किया और मांग की कि प्रेमी को ही उसकी बेटी का अंतिम संस्कार करने दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया, लेकिन परिजन रातभर युवती के शव के पास बैठे रहे। सोमवार की सुबह बवाल की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। अंतत: प्रेमी की मौजूदगी में युवती का अंतिम संस्कार प्रेमी के खेत में किया गया। परिजनों का कहना था कि जब युवती चार महीने तक प्रेमी के साथ रही, तो उसे ही अंतिम संस्कार करने का हक होना चाहिए। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया और पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में अंतिम संस्कार शांति से संपन्न हुआ।
अंदरूनी चोट से मौत की आशंका
युवती की मौत किन कारणों से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इससे पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस अंदरूनी चोट की वजह से मौत की आशंका जता रही है।