Rewa MP: कलेक्टर मऊगंज ने चार समिति प्रबंधकों को दिया नोटिस।

0

Rewa MP: कलेक्टर मऊगंज ने चार समिति प्रबंधकों को दिया नोटिस।

रीवा । कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर चार समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। जारी अलग-अलग नोटिस में कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति कोट, नईगढ़ी, भीर तथा जोधपुर के समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के लिए तैनात राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों में दर्ज बारदाने की मात्रा में अंतर, धान का व्यवस्थित भण्डारण न होना, उपार्जित धान के भण्डारण में लापरवाही तथा खरीदी केन्द्र में आवश्यक सुविधाओं में कमी पाए जाने पर नोटिस दिया गया है।

 

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa MP: राजस्व महाअभियान 03 कार्य में शिथिलता पर उमरी पटवारी को कलेक्टर ने दिए निलंबन के निर्देश।

Rewa MP: राजस्व महाअभियान 03 कार्य में शिथिलता पर उमरी पटवारी को कलेक्टर ने दिए निलंबन के निर्देश।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.