Rewa news:कलेक्टर ने जमीन पर बैठ कर दिव्यांग छात्राओं के साथ खिंचवाई फोटो!

0

Rewa news:कलेक्टर ने जमीन पर बैठ कर दिव्यांग छात्राओं के साथ खिंचवाई फोटो!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा शहर में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित दिव्यांग कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर का छात्रावास पहुंचने पर दिव्यांग बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से पठन-पाठन के साथ ही उनकी खेल में रुचि की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं के बीच जमीन में बैठकर फोटो भी खिंचवाई जिस पर सभी छात्राएं काफी खुश नजर आईं। वहीं कलेक्टर ने छात्रावास में कक्षों, किचन तथा बालिकाओं के लिए इंडोर गेम हाल का भ्रमण किया और बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर से बालिकाओं ने कहा कि उन्हें बैडमिंटन, वॉलीबाल के लिए सामग्री व स्थल बनवा दें। कलेक्टर ने छात्रावास के सामने के स्थल को समतल कर बैडमिंटन कोर्ट व वॉलीबाल कोर्ट बनाने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.