Rewa news:जनसुनवाई का हाल शिकायत लेकर पहुंचे 97 लोग समस्या निराकरण के बजाय आश्वासन का घूंट!

0

Rewa news:जनसुनवाई का हाल शिकायत लेकर पहुंचे 97 लोग समस्या निराकरण के बजाय आश्वासन का घूंट!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने पर पहुंची छात्राएं

रीवा . कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग शिकायत लेकर पहुंचे। इसमें कई ऐसे रहे जिन्होंने पहले भी अपनी समस्या बताई थी लेकिन उसका समाधान नहीं होने की वजह से फिर पहुंचे। अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने आमजनता के 97 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सात दिवस की समय सीमा में जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण करके आवेदक को इसकी सूचना दें। आवेदनों के निराकरण की ऑनलाइन जानकारी दर्ज कराएं।

 

 

 

 

 

 

 

जनसुनवाई में त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा निवासी कलवारी ने सड़क निर्माण में भूअर्जन की राशि के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने भूअर्जन अधिकारी को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। गयाशरण सिंह निवासी बहुरीबांध ने धान उपार्जन की राशि में ऋण राशि की अधिक कटौती को वापस करने के लिए आवेदन दिया। रमाकांत द्विवेदी निवासी हरदुआ ने समग्र आईडी में सुधार, विवेक पाण्डेय निवासी गोदकला ने पट्टे की जमीन का विवरण खसरे में दर्ज करने, सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड तीन राजेन्द्र सिंह ने स्वत्वों के भुगतान के लिए, रामनारायण विश्वकर्मा निवासी चोरहटा ने नक्शे में सुधार, राममनोहर द्विवेदी निवासी तिघरा ने जमीन विवाद के कारण उनके घर में नलजल योजना का कनेक्शन न देने की शिकायत की। इसके अलावा अन्य समस्याओं के आवेदन दिए गए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कलेक्टर के पास शिकायत लेकर टीआईपीएस कालेज की छात्राएं पहुंची। आवेदन देकर बताया कि जीएनएम कोर्स में अध्ययनरत हैं। शासन की योजना के तहत उन्हें छात्रवृत्ति मिलना चाहिए लेकिन कालेज प्रबंधन द्वारा इस संबंध में किसी तरह की मदद नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से छात्राएं वंचित हैं। पूनम यादव, शाहिना बानो, रूपाली सोनी, मुस्कान वर्मा, माधुरी वर्मा आदि ने मांग उठाई है कि उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.