Rewa news:नए साल मे स्वास्थ्य विभाग की सौगात,जर्जर और भवन विहीन 142 उप स्वास्थ्य केंद्रों के बनेंगे नए भवन!
Rewa news:नए साल मे स्वास्थ्य विभाग की सौगात,जर्जर और भवन विहीन 142 उप स्वास्थ्य केंद्रों के बनेंगे नए भवन!
11 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 10 उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण शुरू
रीवा. जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जर्जर और भवनविहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों को जल्द ही नए और सर्वसुविधायुक्त भवन मिलने वाले हैं। शासन द्वारा इस उद्देश्य के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है, जिससे जिले के 142 उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।
वर्तमान में कई उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं, जबकि कुछ के पास खुद का भवन नहीं है और वे किराए के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है। सीएमएचओ कार्यालय ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जर्जर और भवनविहीन केंद्रों के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब इन केंद्रों को नए भवन मिलने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यहां स्थानीय स्तर पर मरीजों को बीमारियों का प्राथमिक उपचार मिलता है, जिससे बड़े अस्पतालों पर बोझ कम होता है। इन भवनों के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा, और लोगों को घर के पास ही जरूरी इलाज उपलब्ध हो सकेगा।
जवा व सेमरिया का सिविल अस्पताल में उन्नयन
जिले के सेमरिया और जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सिविल अस्पताल के रूप में उन्नत किया गया है। इस कदम से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उमीद है। उन्नयन के बाद इन अस्पतालों में संसाधनों और सेवाओं को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य इन अस्पतालों को उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस कर, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
11 नए प्राथमिक, 10 उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत
जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 11 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 10 उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए हैं, जिनके भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। जल्द ही इनका उद्घाटन होगा। इन केंद्रों के जुड़ने से जिले में उपस्वास्थ्य केंद्रों की संया बढ़कर 328 हो जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
जिले में भवन विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए नए भवनों का निर्माण करवाने राशि आवंटित हुई है। सेमरिया व जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन हुआ है। साथ ही नए प्राथमिक व उपस्वास्थ्य केन्द्र भी स्वीकृत किए गए है।
डा. संजीव शुक्ला, सीएमएचओ रीवा