rewa news : भाजपा जिला अध्यक्ष के लिये आज होगा मंथन

0

rewa news  : डा0 अजय के पुन: अध्यक्ष बनने की संभावना, आधा दर्जन से अधिक दावेदार जुटे माहौल बनाने में

रीवा: रीवा में मंडल अध्यक्षो के नाम की घोषणा के बाद अब संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्ष पद के लिये रायसुमारी शुक्रवार को होगी. आधा दर्जन से अधिक दावेदार अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए है और अपने-अपने स्तर पर सभी गुणा गणित लगा रहे है. हालाकि पार्टी सूत्रो के मुताबिक एक बार फिर अध्यक्ष डा0 अजय सिंह पर सहमति बनने की संभावना है.

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सभी अपेक्षित सदस्यों को निर्धारित फार्मेट में तीन-तीन नाम देने होगे. साथ ही एक कालम अन्य के लिये निर्धारित किया गया है जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति या महिला दावेदार का नाम बताना होगा.

 

जिलाध्यक्ष के चयन में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएं जाने के निर्देश है ताकि कार्यकर्ताओं में किसी तरह का असंतोष न हो. रायसुमारी को लेकर तमाम दावेदार अपने स्तर पर जुगाड़ लगाने में लगे हुए है. मंडल अध्यक्षो से लेकर विधायक एवं जिला प्रतिनिधियो के सम्पर्क में है. चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप की सिंह मौजूदगी में रायसुमारी होगी. नेताओं की पसंद न पसंद का भी ध्यान रखा जायेगा.

 

दावेदारो की बात करे तो सबसे प्रवल दावेदार वर्तमान अध्यक्ष डा0 अजय सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, प्रबोध व्यास, उमाशंकर पटेल, माया सिंह, विभा पटेल, श्रीमती विमलेश मिश्रा, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, गौरव तिवारी, संजय द्विवेदी, प्रज्ञा त्रिपाठी जैसे कई दावेदार है. पार्टी सूत्रो की माने तो अध्यक्ष अजय सिंह के नाम पर एक बार फिर सहमति बन गई है. हालाकि औपचारिकता पूरी की जायेगी और अंतिम निर्णय संगठन के प्रदेश नेतृत्व का ही होगा. रायसुमारी में सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी आदि रहेगे.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.