singrauli news : भू-खण्डो के भौतिक सत्यापन के लिए चार दल गठित
भू-खण्डो के भौतिक सत्यापन के लिए चार दल गठित
नगर निगम आयुक्त ने गठित किया दल, 1970 भू-खण्डो का होगा सत्यापन
सिंगरौली :एनटीपीसी के स्थापना के समय में जिन भूमि स्वामियों के मकान का अधिग्रहण किया गया था ऐसे विस्थापितो के पुनर्वास के लिए साड़ा/नपानि सिंगरौली द्वारा विकसित आवासीय योजना वार्ड क्रमांक 32 एवं 33 नवजीवन बिहार सेक्टर 1 से 4 में आवंटित नि:शुल्क भू-खण्ड जिसकी संख्या 1970 के भौतिक सत्यापन के लिए ननि आयुक्त डीके शर्मा ने चार अलग-अलग दल गठित किया है।
यहां बताते चले कि पिछले माह ननि परिषद की बैठक में विस्थापितो को प्लाट देने का मुद्दा उठा था। विधायक रामनिवास शाह ने इसपर आश्वासन दिया था। जिसके तहत कार्रवाई शुरू है। आयुक्त ने नि:शुल्क भू-खण्ड के भौतिक सत्यापन टीम गठित किया है। जिसमें सेक्टर नंबर 1 में प्रवीण गोस्वामी सहायक यंत्री, संतोष तिवारी राजस्व उपनिरीक्षक, चन्द्रमणि द्विवेदी उपयंत्री, शंभू पनिका वार्ड प्रभारी, राजू सफाई दरोगा, सेक्टर नंबर 2 में आलोक टीरू एसडीओ, विष्णुपाल उपयंत्री, महेन्द्र सिंह राजपूत समयपाल, अंकित पालिया वार्ड प्रभारी, दिनेश सफाई दरोगा, सेक्टर नंबर 3 में डीके सिंह एसडीओ, विपिन तिवारी उपयंत्री, शुभम सिंह समयपाल, नवल किशोर वार्ड प्रभारी, अजय मिश्रा सफाई दरोगा, सेक्टर नंबर 4 में एसएन द्विवेदी सहायक यंत्री, अनुज सिंह उपयंत्री, हिमांशु द्विवेदी समयपाल, आशीष वर्मा वार्ड प्रभारी, रमेश सफाई दरोगा हैं। जिसका सत्यापन पर्यवेक्षण उपायुक्त आरपी बैस एवं कार्यपालन यंत्री व्हीवी उपाध्याय करेंगे