रीवा
Rewa news:डभौरा रेलवे स्टेशन मे यात्री प्रतीक्षालय बंद होने से हो रही परेशानी, यात्री ठिठुरने को मजबूर!

Rewa news:डभौरा रेलवे स्टेशन मे यात्री प्रतीक्षालय बंद होने से हो रही परेशानी, यात्री ठिठुरने को मजबूर!
डभौरा . डभौरा रेलवे स्टेशन पर लगभग एक साल से यात्री प्रतीक्षालय बंद पड़ा हुआ है। उसमें ताला लगा रहता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ठंड के मौसम में स्लीपर, एसी और जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोग शीतलहर में घंटों ट्रेन का इंतजार करते हैं। जबकि प्रतीक्षालय उपलब्ध होने के बावजूद वहां का उपयोग नहीं हो पा रहा है। महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे इस ठंड में प्रतीक्षालय के बाहर ठिठुरते रहते हैं। स्टेशन प्रबंधन से बात करने पर भी प्रतीक्षालय खोलने में आनाकानी की जा रही है, जिससे यात्रियों में असंतोष है।