‘पीडब्ल्यूडी अफसर का मेरी पत्नी से संबंध, शिकायत करने पर बोला- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते’
भोपाल. लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और अफसर के बीच संबंधों की बात कही है।
युवक का कहना है कि 2014 में उसकी शादी बालाघाट की एक लड़की से हुई थी. उनकी पत्नी करीब छह साल पहले यूपीएससी की कोचिंग के लिए भोपाल आई थीं। इसी दौरान वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के संपर्क में था.
युवक ने बताया कि अब उसकी शादी अब टूटने की कगार पर है, जल्द ही तलाक होने वाला है, जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. उसे जब उसकी पत्नी और अधिकारी के संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने अधिकारी से बात की थी, तब अधिकारी ने फोन पर उसे धमकाया और कहा कि तू मेरा कुछ नहीं कर सकता है.
वायरल हुए फोटो को अधिकारी ने बताया AI जनरेटेड
युवक ने कहा कि दोनों के कुछ फोटो वायरल हुए हैं, जिसे अधिकारी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा निर्मित बता रहा है, लेकिन वास्तव में वे फोटो असली हैं, जो उन्होंने वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में खिंचवाए थे.
इन आरोप पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन बंद कर लिया. उनको मैसेज भी किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.