इस एक्टर को 64 की उम्र में चढ़ी जवानी 34 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रंगीन वीडियो वायरल।
इस एक्ट्रेस को 64 की उम्र में चढ़ी जवानी 34 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रंगीन वीडियो वायरल।
इस समय सोशल मीडिया में लोकप्रियता के लिए हर कोई खुद को प्रदर्शित कर रहा हैं तो वहीं चोरी छिपे होने वाली घटनाएं भी कैमरे में कैद हो जाती है जो सुर्खियां बटोरने लगती है एक जमाना था जब पुरुष प्रधान भारतीय समाज में महिलाओं का अंग प्रदर्शन करना फूहड़पन माना जाता था इसके साथ ही गैर मर्द के साथ महिला का प्रेम प्रसंग पर्दे के पीछे होता था लेकिन अब यही फुहड़ता फैशन का रूप ले चुकी है इस खबर में हम फोटो साझा कर रहे हैं जो साउथ के मशहूर एक्टर नंदतस्वीरें कर रही धमाल।
शौक ऐसी चीज है कि उम्र नहीं देखती ऐसे में अब जब सोशल मीडिया का जमाना काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में भला एक्ट्रेस पीछे कैसे रहेंगे खासकर महिलाएं जो अपनीमुरी बालकृष्णा की बताई जा रही है जिनकी उम्र 64 साल है और उसके साथ बैठी उर्वशी रौतेला 30 साल की है चनकी पोजीशन सोशल मीडिया में वायरल हो रही उनकी फोटो देखकर लोग कह रहे हैं कि 64 साल के उम्र में नंदमुरी बालकृष्णा को जवानी चढ़ी है।
वायरल हो रही वीडियो फोटो एक इवेंट की है जिसमें बालकृष्ण बार-बार उर्वशी रौतेला का हाथ पकड़ रहे थे इस दौरान उर्वशी रौतेला नंदमुरी बालकृष्णा की मुस्कुराहट वाली पोजीशन में कंफर्टेबल होती नजर आई हैं, अब खुद से 34 साल छोटी एक्ट्रेस संग ऐसी हरकत करते देख फैंस एक्टर पर जमकर भड़क रहे हैं। बता दें उर्वशी रौतेला 30 साल की हैं वहीं नंदमुरी बालकृष्णा की उम्र 64 साल है, जिस कारण दोनों के बीच 34 साल का अंतर है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रियेक्सन और पोस्ट पिता पुत्री जैसा बता रहे हैं।