इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशरीवालाइफ स्टाइल

Vande Mataram Express mp news: एमपी में दो ट्रेनों का हुआ चयन अप्रैल तक दौड़ेंगे दो वंदे मातरम एक्सप्रेस, जानिए टिकेट के दाम

एमपी में दो ट्रेनों का हुआ चयन अप्रैल तक दौड़ेंगे दो वंदे मातरम एक्सप्रेस, जानिए टिकेट के दाम

Vande Mataram Express mp news:  मध्य प्रदेश में दो नई ट्रेनों का चयन हुआ है Vande Mataram Express द्वारा नागरिकों को बेहद सुविधा प्राप्त होगी इस नए वंदे मातरम एक्सप्रेस से नागरिक अपने टाइम पर ह सही समय पर अपने यात्रा पर पहुंच सकेंगे यह ट्रेन नागरिकों के लिए बेहद पसंद आई है यह अप्रैल तक भर में VANDE BHARAT EXPRESS ट्रेनों की यात्रा शुरू कर दी जाएगी जिससे नागरिक भी ट्रेनों का सफर तय कर सकेंगे,रेल अ धिकारियों के अनुसार प्रदेश को लंबी दूरी की कुछ अन्य वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिलने की उम्मीद है।

Vande Mataram Express एमपी के रेल passengers का सफर जल्द ही और आरामदायक हो जाएगा। नई वंदे भारत express का स्लीपर संस्करण जल्द ही राजधानी भोपाल(Capital Bhopal) से पाटलिपुत्र तक चलेगा। एक अन्य वंदे भारत ट्रेन भी होगी जो भोपाल से लखनऊ तक जाएगी। ये दोनों ट्रेनें पूर्व घोषित हैं, लेकिन अभी तक रैक नहीं मिली हैं। भोपाल रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अब मार्च-अप्रैल तक रैक उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Bhopal Railway बोर्ड के वरिष्ठ डीएमई आरपी खरे के अनुसार वंदे भारत को मार्च के आसपास दोनों रैक मिलने की संभावना है। वह बताते हैं कि इस ट्रेन का नया रैक करीब एक महीने में बनकर तैयार होता है। भोपाल रेल मंडल को वंदे भारत स्लीप की 5वीं या 6वीं रैक मिलेगी।

Bhopal-Pataliputra Vande भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे की होगी। इसका पहला रैक जल्द ही उपलब्ध होगा। स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भोपाल से पाटलिपुत्र तक चलाई जाएगी। यह संभवतः रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से पटना तक 850 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 15 घंटे में तय करेगी। अभी इसमें कम से कम 18 घंटे लगते हैं। स्लीपर ट्रेन होने से यात्री सोते हुए यात्रा पूरी कर सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर की रैक आवंटन के बाद भोपाल लखनऊ को वंदे भारत की रैक मिलेगी जो चेयर कार होगी।

Senior DME आरपी खरे के अनुसार भोपाल रेल मंडल को जल्द ही पटना और लखनऊ(Patna and Lucknow) वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिल जाएंगे।
रैक प्राप्त होते ही उनका परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ट्रेन को यात्रियों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button