Rewa news:सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार विभाग बना धृतराष्ट्र , जांच की मांग।
Rewa news:सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार विभाग बना धृतराष्ट्र , जांच की मांग।
छह करोड़ से कांटी से वाया सेमरी, कोलगढ़ तक हो रहा सडक़ निर्माण
मनगवां. लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 करोड रुपए की लागत से काटी, सेमरी वाया कोलगढ़ तक 9 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सडक़ निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उक्त सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। निर्माण के दौरान राखड़ युक्त सीमेंट, मिट्टीयुक्त गिट्टी का उपयोग करते हुए घाटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सडक़ पर मिट्टी डालने के बाद सही तरीके से कंपैक्टिंग नहीं कराई गई और उसके ऊपर घटिया गिट्टी डाल दी गई। जिससे सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया गया है कि मापदंड के अनुसार मटेरियल का उपयोग नहीं हो रहा है। इस कार्य का विभाग द्वारा मॉनीटरिंग नहीं कराई जा रही है, जिसका फायदा ठेकेदार द्वारा उठाया जा रहा है।
कंक्रीट सडक़ में रखड़ युक्त सीमेंट एवं डस्ट से निर्माण कराए जाने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जाएगी और अगर गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया गया है तो सडक़ को दोबारा बनवाया जाएगा।
पीके सिंह उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग