Rewa mauganj news:मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, खाली रही कुर्सियां!
Rewa mauganj news:मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, खाली रही कुर्सियां!
रीवा. ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर औपचारिक बनते जा रहे हैं। बुधवार को मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडिला मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होना था, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते कुर्सियां खाली रही, जिससे ग्रामीणों में निराशा थी। शिविर स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडिला में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे टेंट, कुर्सियां और मंच की व्यवस्था की गई थी। लेकिन सुबह 10.30 बजे से ही बड़ी संख्या में उपस्थित हितग्राही अधिकारियों का इंतजार करते रहे। दोपहर 12 बजे तक कोई भी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे निराश होकर ग्रामीण लौटने लगे। शिविर से लौटे रामसजीवन का कहना था कि उन्हें योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने की उम्मीद थी, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे जिससे मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। उनका कहना था कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की लापरवाही हुई है, इससे पहले भी आयोजित शिविरों में अधिकारी नाममात्र की उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाते हैं। वहीं अधिकारियों का कहना था किसी कारण देरी हुई होगी, शिविर संचालित किया गया है।
शिविर में शामिल होने थे ये विभाग
शिविर में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का समाधान करना था। मौके पर अधिकारियों की गैरमौजूदगी ने सरकार के इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑनलाइन शिकायत
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 और जिला कलेक्टर कार्यालय में इस शिविर की अव्यवस्थाओं और अधिकारियों की गैरमौजूदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।