रीवासिटी न्यूज
Rewa news:दबंगों ने बीच सड़क युवक के साथ सरेराह मारपीट कर लहुलुहान किया!

Rewa news:दबंगों ने बीच सड़क युवक के साथ सरेराह मारपीट कर लहुलुहान किया!
रीवा . सरेराह एक युवक के साथ आरोपी ने मारपीट की है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।,
शिवेश मिश्रा बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह शिवनगर के समीप पहुंचा तभी साहिल सिंह ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया। सरेराह उसके साथ मारपीट की और डंडे से उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी है जिससे उसकी लाइट का ग्लास टूट गया। किसी तरह युवक वहां से भाग पाया। उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसका कहना है कि आरोपियों द्वारा धमकियां दी जा रही है।