Holiday News: सरकारी छुट्टी की हुई घोषणा क्यों बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज, 3 फरबरी को?
सरकारी छुट्टी की हुई घोषणा क्यों बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज, 3 फरबरी को?
Holiday News: उत्तर प्रदेश में आने वाले 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों व कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चे अपने घर में ही रहकर इस त्यौहार का लाभ उठाये, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला न्यायालय ने 3 फरवरी को अवकाश घोषित किया है। जिला न्यायाधीश ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप यह निर्णय लिया। इस घोषणा के बाद, उस दिन अदालत में कोई न्यायिक कार्यवाही नहीं होगी
2025 में कई प्रमुख अवकाश सप्ताहांत में
इस वर्ष कई प्रमुख राष्ट्रीय अवकाश(Holiday) शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं, जिससे सरकारी कर्मचारियों(government employees) और अदालत(court) से जुड़े अधिकारियों को नियमित अवकाश का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसी कारण जिला जज(District Judge) को अतिरिक्त अवकाश(Holiday) घोषित करने का अधिकार दिया गया है.
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवकाश व्यवस्था
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के उच्च न्यायालयमें इलाहाबाद के जिला न्यायाधीश(District Judge) को पांच स्थानीय अवकाश घोषित करने की अनुमति दे दी है। यदि घोषित अवकाश सप्ताहांत पर पड़ता है, तो उसके स्थान पर अतिरिक्त अवकाश(Holiday) घोषित किया जा सकता है। यह निर्णय कर्मचारियों के हित में लिया गया है।
गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम का अवकाश रविवार को
2025 में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को रविवार को पड़ेगा, इसी तरह 6 नवंबर को रामनवमी और 6 जुलाई को मोहर्रम भी रविवार को पड़ेगा। इन छुट्टियों की भरपाई के लिए अतिरिक्त छुट्टी पर विचार किया जा रहा है।
जिला जज द्वारा घोषित पांच स्थानीय अवकाश
3 फरवरी – बसंत पंचमी
30 सितंबर – दुर्गा अष्टमी
6 सितंबर – बारावफात
15 मार्च – होली
5 नवंबर – गुरु नानक जयंती (कार्तिक पूर्णिमा)
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस(Republic Day) के स्थान पर 22 अक्टूबर और रामनवमी के स्थान पर 23 अक्टूबर को अवकाश(Holiday) दिया जाएगा. मोहर्रम का अतिरिक्त अवकाश बाद में घोषित किया जाएगा.
फरवरी में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी सूची के अनुसार फरवरी माह में दो महत्वपूर्ण अवकाश(Holiday) रहेंगे:
26 फरवरी – महाशिवरात्रि
12 फरवरी – संत रविदास जयंती