रीवा
Mauganj news:लुधियाना से अपहृत किशोरी बरामद!
Mauganj news:लुधियाना से अपहृत किशोरी बरामद!
रीवा . रहस्यमय ढंग से लापता किशेारी को पुलिस ने पंजाब से बरामद कर उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। हनुमना थाना क्षेत्र की किशोरी 26 जनवरी को घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की तो लोकेशन लुधियाना मिली। हनुमना थाने से पुलिस की टीम लुधियाना भेजी गई जिसने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। उसे पुलिस वापस लेकर आई जिसे परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी अनिल कांकड़े ने बताया कि सोमवार को उसके न्यायालय में धारा 164 के तहत कथन कराए जाएंगे।