रीवा शहर के निजी अस्पतालों में जोरों से चल रहा गर्भपात का अवैध कारोबार, स्टिंग ऑपरेशन से ऐसे हुआ खुलासा।
रीवा शहर के निजी अस्पतालों में जोरों से चल रहा गर्भपात का अवैध कारोबार, स्टिंग ऑपरेशन से ऐसे हुआ खुलासा।
रीवा। शहर में काफी लंबे समय से गर्भपात कराने का अवैध कारोबार संचालित है हमारे सूत्रों द्वारा जब बताया गया तब विराट वसुंधरा के क्राइम संवाददाता द्वारा ग्राहक बनकर दलाल से संपर्क किया गया और कहानी बनाई गई कि एक लड़की के साथ अवैध संबंध के चलते लड़की प्रेगनेंट हो गई है गर्भपात कराना है यह पूरी कहानी बड़ी चालाकी के साथ प्रस्तुत की गई थी जिसमें दलाल को भरोसा हो गया तब गर्भपात कराने वाले दलाल ने बताया कि वह रोजाना चार से पांच गर्भपात कराता हूं इसके एवज में 35 हजार रुपए लेता हूं इस स्टिंग ऑपरेशन में यह पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर किस प्रकार से अवैधानिक तरीके से गर्भपात कराये जाने के कारोबार संचालित हैं, स्टिंग ऑपरेशन में जो दलाल वीडियो में दिखाई दिया है वह रीवा शहर के निजी अस्पताल संजीवनी हॉस्पिटल में देखा गया है जिसका नेटवर्क रीवा जिले के अलावा दूसरे जिलों तक संचालित है, सूत्र बताते हैं कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग तो महज एक मोहरा है जो चंद रूपयों के लिए ग्राहक ढूंढते हैं असली गुनहगार तो पर्दे के पीछे बैठे रहते हैं।
निजी अस्पतालों में कराया जाता है गर्भपात।
हालांकि स्टिंग ऑपरेशन में कोई लड़की साथ नहीं थी इसलिए अस्पताल तक पहुंचने का हमारा प्लान सफल नहीं हुआ वावजूद इसके जिस तरह से दलाल द्वारा गलत काम करवाने के लिए भरोसा दिलाया जा रहा था इससे पता चलता है कि इस अवैध कार्य में और भी कई नामी गिरामी लोग शामिल होंगे वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति तो महज़ एक छोटा सा मोहरा है इस अवैध कारोबार के असली गुनहगार तो निजी अस्पतालों के संचालक हैं जो रुपए कमाने के लिए पर्दे के पीछे से खेल-खेल रहे हैं।
सिरमौर चौराहा में हुई डील।
हमारे अंडरकवर क्राइम रिपोर्टर ने जब ग्राहक बनकर संजीवनी हॉस्पिटल के अंदर मौजूद तिवारी नामक दलाल से संपर्क किया, तो उसने सबसे पहले यही पूछा कि “आपको किसने भेजा?” पहचान की पुष्टि होने पर उसने रिपोर्टर को अपनी बाइक पर बैठाया और उसे सिरमौर चौराहे पर ले गया, जहां अतीत नामक दूसरा दलाल पहले से मौजूद था दोनों व्यक्तियों को भरोसा हो गया था कि शिकार हमारे जाल में फंस चुका है और उनकी बातचीत से ऐसा लग रहा था कि इस खेल के वह पुराना खिलाड़ी हैं।
35 हजार रुपए लेकर कराया जाता है गर्भपात।
गर्भपात कराने वाले दलाल को हमारे रिपोर्टर ने लोक लाज और डर होने का हवाला दिया तो दलालों ने बिना किसी हिचकिचाहट दिलेरी से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं यह हमारा रोज का काम है मैंने कल ही चार-पांच अबॉर्शन कराई थी और अभी दोपहर तक तीन अबॉर्शन करवा चुका हूं 35 हजार रुपए में आपका काम हो जाएगा और किसी को कानों कान खबर नहीं होगी।
इनका कहना है।
इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कहा गया कि मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई है वीडियो को देखा और समझा जा रहा है वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की तफ्तीश की जाएगी जिस निजी अस्पताल का हवाला दिया जा रहा है वहां भी जांच कराई जाएगी और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।