भोपालमध्य प्रदेश
MP news:एचपी का पॉवर पेट्रोल 26 पैसे महंगा!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/petrol-diesel-price-5.jpg)
MP news:एचपी का पॉवर पेट्रोल 26 पैसे महंगा!
भोपाल . ऑयल कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने बुधवार से पॉवर पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़ा दिए। राजधानी में पॉवर पेट्रोल की कीमत 114.33 रुपए/लीटर से बढ़कर 114.59 रुपए/लीटर हो गई। सामान्य पेट्रोल के दाम 106.18 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। कंपनी ने करीब सालभर बाद पॉवर पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है।