सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : सदमे में जुआड़ी, दिन नही रात के अंधेरे में शुरू हुआ जुआं का खेल

जुआड़ियों के मुखबिर तेज तर्रार, देते हैं हर मिनट की खबर, फोन गया कि बच के खेलना हो रही किरकिरी

सिंगरौली : जिला मुख्यालय बैढ़न के देवरा में चल रहे जुआ फड़ को लेकर नया अपडेट आ गया है। किसी एक पहुंचा फकीर का फोन गया और जुआड़ियों से कहा की बच के खेलना सबको जानकारी हो गई है। मीडिया पीछे पड़ गई है और अब किरकिरी हो रही है। साहब के कड़े तेवर से हरकत में आते ही अब दिन में नहीं बल्कि रात में जुआं का फड़ होने लगा है।

सूत्रों की बातों पर गौर करें तो पहले जुआं चोरी-छिपे खेला जा रहा था। लेकिन बीते एक पखवाड़े से देवरा और माजन में जुआ के फड़ सुबह से ही सज जाते हैं। ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। फड़ के मोह जाल भरे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके हैं।

 

इसमें युवा जुआं के लत होकर घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर हैं। पहले पुलिस का नाम सुनते ही जुआड़ी फड़ छोड़ कर भाग खड़े होते थे। लेकिन बदले समय में अब पुलिस आते-जाते रहकर जुआड़ियों में वसूली तक सीमित रहने के कारण जुआड़ियों को कानून का कोई डर नही रहता। अब जब जुआं खुलेआम होने लगा तो इसकी शिकायत एसपी से हुई तो पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। यह बात हम नही कर रहे, हालात कुछ यही बयां कर रहे हैं। हालांकि फड़ बंद नही हुआ, समय जरुर बदल गया है। अब फड़ सुबह ना बिछकर देर साम सजने लगा है। फड़ की चौकसी इस कदर बढ़ा दी गई है कि यहां परिंदा भी पर नही मार सकता। लेकिन जब इस खेल की शिकायत एसपी तक यह बात पहुंच गई है तो ऐसे में जुआड़ी संचालक सदमे में आ गए हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं वह पकड़े न जाए।

बंद कराना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती

कोतवाली क्षेत्र में नशाखोरी के बाद जुआं दूसरे नंबर पर आता है। यह खेल गांव में भी खूब खेला जाता है। लेकिन माजन मोड़ और देवरा में रात होते ही लाखों का फड़ सजने लगा है। इस बड़े फड़ को बंद कराना एसपी के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। हालांकि पुलिस सब जानते हुए भी मौन रहना नागरिकों में पुलिस को लेकर संदेह की स्थिति बनने लगी है।

जुआड़ियों के मुखबिर तेज तर्रार, देते हैं हर मिनट की खबर

लोगों का कहना है कि जुआड़ियों के मुखबिर काफी तेज तर्रार है। वे हर किसी व्यक्ति पर नजर रखे हुए रहते हैं। पल-पल की खबर रखते हैं। जैसे ही कोई जुआं फड़ के रास्तों से गुजरता है तो तत्काल उसका लोकेशन वे जुआं संचालक को बताते हैं। जिसके चलते जुआड़ियों को पकड़ना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button