देशरीवालाइफ स्टाइल

Mahakumbh Rewa News: प्रयागराज में बढ़ी भीड़, रात में चार घंटे तक यातायात ठप, सुबह तक फंसे रहे वाहन

प्रयागराज में बढ़ी भीड़, रात में चार घंटे तक यातायात ठप, सुबह तक फंसे रहे वाहन

Mahakumbh Rewa News:. महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार की रात फिर हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे एक बार फिर जाम लग गया। सुबह तक बॉर्डर में श्रद्धालुओं(devotees) की काफी भीड़ रही। प्रयागराज महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। दो दिनों तक चाकघाट बॉर्डर में ट्रैफिक को जाम रखा गया, जिससे हजारों वाहन जाम में फंसे रहे। सोमवार की सुबह ट्रैफिक खोला गया, जिसके बाद प्रयागराज अचानक भीड़ बढ़ गई। देखते ही देखते भीड़ काबू से बाहर हो गई, जिसके बाद प्रयागराज के अधिकारियों(Prayagraj officials) ने एक बार फिर traffic रोकने के निर्देश जारी कर दिए। बॉर्डर पर रात 9 बजे से ट्रैफिक को रोक दिया। एक-एक करके वाहनों को छोड़ा जा रहा था, जिसकी वजह से हाइवे में भीषण जाम लग गया। दस किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। करीब चार घंटे बाद रात 1 बजे वाहनों को छोड़ने की रफ्तार को बढ़ाया गया और पूरी तरह जाम खुलने में सुबह तक का समय लग गया। रात्रि में घंटो कुंभ यात्री जाम में फंस रहे। 12 फरवरी को माझी पूर्णिमा के अवसर होने पर वाले शाही स्नान को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन(Administration) एक बार फिर बॉर्डर में अलर्ट मूड में है।

माघी पूर्णिमा(Maghi Purnima) पर प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित: माघी पूर्णिमा को देखते हुए प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। रीवा रूट से जाने वाले वाहनों के लिए महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झूसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिवमंदिर उस्तापुर महमूदाबाग में वाहन खड़े कराए जाएंगे। यहां से यात्रियों को पैदल छतनाग मार्ग में मेला क्षेत्र में प्रवेश करना होगा।

Rewa में बढ़े वाहन बुकिंग के दाम, 8 हजार में बुक हो रहीं प्रयागराज की गाडियां: प्रयागराज मार्ग में लगातार लग रहे जाम से अब ट्रेवल्स संचालकों ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं। अभी तक प्रयागराज के लिए गाड़ियां 4 हजार रुपए में जाती थीं, लेकिन 8 हजार रुपए में रही हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि जाम की वजह से अतिरिक्त डीजल और वाहनों में खराबी की समस्या आ रही है।

रीवा प्रयागराज(Rewa Prayagraj) मार्ग में लगातार जाम से अब इस रूट में दौड़ने वाली बसों पर भी इसका व्यापक असर पर पड़ रहा है। जाम में फंसकर बसें निर्धारित समय में गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ज्यादा मुश्किल इन बसों के ड्राइवरों(drivers) की हो रही है। उनकी नींद पूरी नहीं हो रही है। रीवा(Reva) से प्रयागराज रूट में बड़ी संख्या में यात्री बसें चलती है लेकिन जाम की वजह से इनका संचालन नहीं हो रहा है। रीवा से प्रयागराज जाने में करीब 20 घंटे का समय लग रहा है। अमूमन यही स्थिति प्रयागराज(Prayagraj) से रीवा आने वाले रूट में भी है। ऐसे में बस ऑपरेटरों के साथ ड्राइवरों की हालत खराब है। जाम की वजह से जहां उनको अतिरिक्त डीजल खर्च करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर ड्राइवर भी उक्त रूट में जाने से हाथ खड़ा कर देते हैं। इतना ही नहीं, पर्याप्त नींद न मिलने से उनके व्यवहार में भी चिड़चिड़ापन आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button