MP News : आदर्श आचार संहिता के दौरान युवक ने सोशल मीडिया में लहराया पिस्टल मनगवां थाना क्षेत्र की घटना…
MP News : आदर्श आचार संहिता के दौरान युवक ने सोशल मीडिया में लहराया पिस्टल मनगवां थाना क्षेत्र की घटना…
विराट वसुंधरा समाचार / ब्यूरो रीवा
रीवा : जिले के मनगवां थाना अंतर्गत ग्राम सिलपरी निवासी सूरज पटेल नामक युवक की एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें वह अवैध हथियार लेकर लहराता नजर आ रहा है आपको बता दें सूरज पटेल की पहले भी कई वीडियो वायरल हुई है कई वीडियो में पुलिस प्रशासन कार्रवाई भी कर चुकी हैं बावजूद इसके युवक को पुलिस का डर नहीं है और खुलेआम अवैध शस्त्र सोशल मीडिया में पोस्ट कर वायरल कर रहा है जबकि इन दोनों मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ ऐसी वैधानिक और दहशतपूर्ण घटनाओं पर निगरानी रख रहा है तो वही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए सोशल मीडिया में दहशत फैलाने की नीयत से खुलेआम अवैध शस्त्र लहरा रहे हैं।
मनगवां पुलिस निष्क्रिय।
मनगवां थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से एक तरफ जहां अवैध नशे का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है तो वही दूसरी तरफ मनचले और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है और इससे भी आगे निकलकर अब लोग सोशल मीडिया में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शस्त्र लहराते नजर आ रहे हैं।
मौज कर रहे दलाल।
सूत्रों की माने तो जब से मनगवा थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया है तब से अवैधानिक कार्यों की रफ्तार बढ़ गई है।
हाल ही में मनगवां थाना क्षेत्र में एक ट्रक कोरेक्स पकड़ी गई थी और अब एक व्यक्ति जो लगातार सोशल मीडिया में हथियार लेकर लहरा रहा है जिस पर पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है। मनगवा क्षेत्र में मारपीट लूट चेन स्नेचिंग बाइक चोरी जैसी वारदात अब आम हो चुकी है तो वहीं जगह-जगह पर मेडिकल स्टोर ही नहीं पान की गुमटियों और कराने की दुकानों में भी नशे की सामग्री धड़ले से बेची जा रही है सूत्रों की माने तो पुलिस की निष्क्रियता से अवैध कारोबार करने वालों से पुलिस के दलालों द्वारा जमकर वसूली की जा रही है।