रीवासिटी न्यूज

Rewa news:महिलाओं की गरिमा के खिलाफ न करें कोई काम!

Rewa news:महिलाओं की गरिमा के खिलाफ न करें कोई काम!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन में टीआरएस कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला न्यायाधीश सुनील सिंह रौठार ने कहा कि हम सबको अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करना चाहिए। देश के संविधान की पूरी जानकारी रखकर वैधानिक नियमों के अनुसार व्यवहार करना चाहिए। अपराध और नशे की प्रवृत्ति से खुद को दूर रखें। महिलाओं की गरिमा के खिलाफ कोई भी काम न करें। शिविर में न्यायाधीश रवीश रंजन चौबे ने कहा कि नशे से तन, मन और धन का नाश होने के साथ-साथ पारिवारिक और सामाजिक जीवन प्रभावित होता है। नशे का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाती है। न्यायाधीश ने विद्युत नियमन अधिनियम के प्रावधानों की भी जानकारी दी।

 

 

 

 

 

 

 

जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। न्यायाधीश मंजूर अहमद मंसूरी ने संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों,ी जानकारी दी। कार्यक्रम में आरती तिवारी, डॉ. मनीष कुमार शुक्ला, डॉ. कमलेश मिश्रा, प्राचार्य अर्पिता अवस्थी, डॉ. महानंद द्विवेदी एवं अन्य प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button