शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ नशीली कफ सीरप के तश्कर को नशीली कफ सिरप के साथ किया गिरफ्तार…
शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ नशीली कफ सीरप के तश्कर को नशीली कफ सिरप के साथ किया गिरफ्तार…
विराट वसुंधरा / क्राईम न्यूज़ ब्यूरो
🛑 मऊगंज : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एस डी ओ पी मऊगंज इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. जगदीश सिह ठाकुर के व्दारा हमराह स्टाफ के साथ दिनांक 26.10.23 को ग्राम शिवपुरा मे आरोपी राम सहोदर गुप्ता की किराना दुकान में 25 शीशी अवैध नशीली कफ सीरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,
मामले का संक्षिप्त विवरण…
दिनांक 26/10/23 को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम शिवपुरा खटखरी मे एक व्यक्ति राम सहोदर गुप्ता अपने किराना दुकान में अवैध रूप से नशीली कफ सीरप की बिक्री कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर एवं सऊनि. अनन्त बिजय सिंह मय स्टाफ के साथ आरोपी के घर दबिश दी गई तो आरोपी एक खाखी कलर के कार्टून में अवैध नशीली कफ सिरप ब्रिक्री करते हुए मिलने पर मौके पर 25 शीशी नशीली कफ सीरप जप्त किया गया, एवं पूछताछ पर आरोपी अपना नाम राम सहोदर गुप्ता पिता मानिकचंद्र गुप्ता 60 वर्ष निवासी शिवपुरा चौकी खटखरी का होना बताने एवं नशीली कफ सीरप आरोपी से जप्त होने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कट्रोल एक्ट का पाये जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया,
गिरफ्तार आरोपी..
राम सहोदर गुप्ता /पिता मानिक चन्द्र गुप्ता उम्र 60 साल निवासी शिवपुरा चौकी खटखरी थाना शाहपुर जिला मऊगंज (म.प्र.)
जप्त मशरूका..
25 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 5000/- रूपये