Rewa news:संवेदनशीलता से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का करें निराकरण,हैंडपंपों में राइजर पाइप बढ़ाने और सुधारों के लिए चलाएं अभियान: कलेक्टर प्रतिभा पाल

Rewa news:संवेदनशीलता से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का करें निराकरण,हैंडपंपों में राइजर पाइप बढ़ाने और सुधारों के लिए चलाएं अभियान: कलेक्टर प्रतिभा पाल
रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि लगातार निर्देश के बावजूद सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है। अभी भी कई विभाग डी और सी श्रेणी में हैं। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का सभी अधिकारी संवेदनशीलता से निराकरण करें। प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो। प्रत्येक प्रकरण में तथ्यों के साथ स्पष्ट निराकरण दर्ज करें तभी प्रकरण निराकृत होगा। फरवरी माह में दर्ज शिकायतों और 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री पीएचई गर्मियों में प्रत्येक बसाहट में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें। हैंडपंपों में राइजर पाइप बढ़ाने तथा अन्य सुधारों के लिए विशेष अभियान चलाएं। पेयजल से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए विकासखंडवार व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क के चौड़ीकरण, बायपास के फोरलेन निर्माण कार्य, गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत सीइओ मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की
जिले में विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। कलेक्ट्रेट सभागार में बेला सिलपरा रिंग रोड की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बड़े पुल, कैनाल पुल व आरओबी के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सिलपरा में जंक्शन स्थल का कार्य कराने व प्रारंभ में इसे आवागमन में अवरोध न हो ऐसी स्थिति में किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 किमी लंबाई के रिंग रोड में कराए जा रहे सडक़, पुल पुलिया निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रीवा-सीधी मार्ग को चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में रीवा एवं गुढ़ तहसील में भूअर्जन की स्थिति की जानकारी ली।