Mauganj news:जनपद वित्तीय प्रभार से रश्मि चतुर्वेदी को हटा कर डिप्टी कलेक्टर को दिया प्रभार!

Mauganj news:जनपद वित्तीय प्रभार से रश्मि चतुर्वेदी को हटा कर डिप्टी कलेक्टर को दिया प्रभार!
समीक्षा बैठक में शिकायत के बाद जनपद वित्तीय प्रभारी पर कार्रवाई,छः माह भी नहीं चला वित्त प्रभारी का कार्यकाल
मऊगंज .जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें दिनों दिन बढ़ रही है वह चाहे राजस्व का मामला हो या पुलिस विभाग का शिकायतों के निराकरण न होना शिकायतों की पेंडिंग होने की बड़ी वजह है ज्यादातर कार्यालयों में पदस्थापना के बाद एक सूत्रीय भ्रष्टाचार करने की मुहिम चालू हो जाती है डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी को जनपद का वित्तीय प्रभार दिया गया था यहां प्रभार महज पांच मांह भी नहीं चला कर्मचारियों ने भी वित्तीय प्रभारी पर कई प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं शुक्रवार को यह शिकायत देवतालाब विधायक गिरीश गौतम तक पहुंची तत्काल पंचायतों में हो रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ऐसे कई मामले आए जहां कई वर्षों के पुराने बिल का भुगतान फरबरी 25 में किया गया कोर्ट में लंबित प्रकरणों के बावजूद लेनदेन करके भुगतान किया गया मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने डिप्टी कलेक्टर जनपद वित्तीय प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी को हटाकर डिप्टी कलेक्टर पवन गुरैया को वित्तीय प्रभार दिया गया।