कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत और जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी के साथ हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जताया आक्रोश की प्रेस वार्ता।
कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत और जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी के साथ हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जताया आक्रोश की प्रेस वार्ता।
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत एवं जनपद अध्यक्ष गंगेव सहित कांग्रेस नेताओं पर मतदान से पहले पुलिस द्वारा की गई मारपीट को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर आरोप लगाया गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र प्रजापति द्वारा शराब और रुपए जनता को बांटे जा रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी भाजपा प्रत्याशी के गाड़ी से ऐसे अनुचित साधन शराब और रुपए नहीं पकड़े गए बल्कि भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर नईगढ़ी थाना पुलिस एवं सशस्त्र बल द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी मनगवां विधानसभा क्षेत्र बबिता साकेत एवं जनपद अध्यक्ष गंगेव कांग्रेस नेता विकास तिवारी सहित कई लोगों पर बर्बरता पूर्ण कार्यवाई करते हुए लाठी डंडों से जमकर मारपीट की गई है जो अत्यंत निंदनीय है पुलिस प्रशासन द्वारा कारित की गई इस घटना को लेकर चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों से दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत, जिला संगठन मंत्री रवि तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत कांग्रेस नेता जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी पूर्व विधायक डॉ आई एमपी वर्मा पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, कांग्रेस नेता नृपेन्द्र सिंह पिंटू सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
दलित महिला के साथ हुआ अत्याचार: बबिता साकेत
विधानसभा क्षेत्र मनगवां (73) कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने साथ हुए अत्याचार पर व्यथित होकर बोली कि भा.ज.पा. प्रत्याशी नरेंद्र प्रजापति द्वारा पुलिस संरक्षण में दारू एवं पैसा बांटने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उन्हें दी गई थी जब वह मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी की तलाशी लेने की जगह है उनके साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया बीच बचाव करने आए जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी पर पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया इस दौरान बबिता साकेत के पुत्र एवं अन्य कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है बबिता साकेत ने कहा कि मेरे कोमल अंगों पर भी पुलिस ने लात मारी है जबकि शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के हितैषी बताते फिरते हैं।
अन्याय के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन: विकास तिवारी।
कांग्रेस नेता जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा क्षेत्र मनगवां (73) अंतर्गत ग्राम कोट
(हकरिया) में दिनांक 16.11.2023 को रात्रि लगभग 12:30 बजे भा.ज.पा. प्रत्याशी नरेन्द्र प्रजापति एवं उनके साथियों द्वारा मतदाताओं को शराब एवं पैसों का वितरण किया जा रहा था जिसकी सूचना कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी बबिता साकेत सहित हम सबको सूचना दी गई मौके से सम्बन्धित लोगों को दारू एवं पैसा बांटते हुए पाया गया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा तत्काल थाना नईगढ़ी में की गई शिकायत के आधार पर थाना नईगढ़ी अंतर्गत रामपुर चौकी के पुलिस कर्मियों सहित ए.एस.आई. बागरी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से मेरे द्वारा भा.ज.पा. प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ी की तलाशी लेने के लिए कहा गया, क्योंकि उनकी गाड़ी में व्यापक मात्रा में शराब एवं रूपयों से भरे लिफाफे थे, लेकिन सम्बन्धित पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी गाड़ी की तलाशी न करके अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर बिना किसी अपराध के कांग्रेस प्रत्याशी दलित महिला बबिता साकेत के साथ मारपीट की जाने लगी जब हमलोग बचाव करने पहुंचे तो पुलिस ने हमें लाठी डंडे से जमकर पीटा और खेत में फेंक दिया किसी तरह से जान बची और हम लोग मौके से निकले।
ड्यूटी पर तैनात सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग।
मनगवां कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग सहित जिला और पुलिस प्रशासन से ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की है कांग्रेस नेताओं द्वारा कहा गया कि अगर प्रशासन दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं करती तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
भा.ज.पा. प्रत्याशी नरेन्द्र प्रजापति एवं उनके समर्थकों के इशारे पर किया गया उक्त कृत्य से चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हुई है चुनाव में दुर्भावनापूर्ण की गई कार्यवाही से लोकतंत्र की निष्पक्ष चुनाव प्रणाली कलंकित हुई है। भा.ज.पा. प्रत्याशी नरेन्द्र प्रजापति एवं मारपीट में संलग्न उनके समर्थक एवं लाठी डण्डे से प्रहार करने वाले नईगढ़ी पुलिस कर्मियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।