सिंगरौली

Singrauli News: संभागीय कमिश्नर ने अधिकारियों की ली क्लास, जल संकट पर पूछे सवाल

संभागीय कमिश्नर ने अधिकारियों की ली क्लास, जल संकट पर पूछे सवाल

सिंगरौली: होली, रमजान, रामनवमी, महावीर जयंती त्योहारो के दृष्टिगत जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने विगत दिवस जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद(Rewa Division Commissioner BS Jamod) के द्वारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा NTPC के सूर्या भवन में Collector and SP के उपस्थिति में की गई।

commissioner श्री जामोद के द्वारा नगरीय क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने गर्मियों के दौरान पेयजल उपलब्धता की समीक्षा करते ननि आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र(urban area) में निवासरत सभी नागरिको को सुगमता के साथ पेयजल(drinking water) उपलब्ध कराने की सभी तैयारिया पूर्ण करे। गर्मी के दौरान कहीं पर भी जल संकट की समस्या नही होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button